खरौद नगर में बिहनिया 6 बजे किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नगर पंचायत खरौद में बिहनिया 6 बजे किक्रेट क्लब खरौद के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नगर पंचायत खरौद के कालेज के पीछे ग्राउंड में 20 नवंबर को बिहनिया 6 बजे किक्रेट क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि कांति केसरवानी के द्वारा कांति केशरवांनी अध्यक्ष ने बैटिंग की बॉलिंग पूर्व अध्यक्ष गोविंद यादव
कर दो गेंद खेली। उपस्थित जनो ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत का गायन कर शूरूवात किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कांति केसरवानी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते रहना चाहिए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए किक्रेट प्रतियोगिता प्रारम्भ किया गया नगर पंचायत खरौद में बिहनिया 6 बजे किक्रेट क्लब खरौद में प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 10,000 तृतीय पुरस्कार 5000 फाइनल प्रतियोगिता में ऑफ द सीरीज 1100 सागर ट्रेडर्स
प्रवेश शुल्क ₹701इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि कांति केशरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष खरौद विशिष्ट अतिथि गण - गोविंद यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खरौद विनोद शर्मा लक्ष्मणेश्वर मिनरल्स खरौद बालमुकुन्द सोनी पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष खरौद श्रीमती निर्मला यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष खरौद पार्षद गण धरम सिदार , नितिन यादव , भवानी शंकर साहू , धनंजय रात्रे , श्री कांति तुरकाने , श्रीमती जयंती भारद्वाज , श्रीमती हेमलता यादव के गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ हुआ ,
No comments:
Post a Comment