शबरी की नगरी शिवरीनारायण राज्य स्तरीय क्रिकेट का आयोजन प्रथम पुरस्कार 51 हजार एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 25000 एवं ट्रॉफी
शिवरीनारायण में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन 30 नवंबर से शुरू हो रहा है प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुरस्कार 51 हजार एवं द्वितीय स्थान ₹25000 एवं मैन ऑफ द सीरीज ₹5000 एवं कप प्रदान किया जाएगा सभी मैच में बेस्ट अंपायर स्कोरर कॉमेंटेटर बल्लेबाज गेंदबाज कीपर कप्तान को सम्मानित किया जाएगा जनकपुर क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी कर ली गई है प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमती कमला देवी पाटले पूर्व सांसद जांजगीर चांपा के मुख्य अतिथि नगर पंचायतअध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी की अध्यक्षता में होगा सद्भावना मैच आज दोपहर 3:00 नगर पंचायत एवं श्याम कलेक्शन की टीम के द्वारा खेला जाएगा उक्त जानकारी पिंटू सारथी मुकेश मणिपुरी विमल सारथी लव बट प्रीति रात्रे उगरेश्वर गोपाल केवट ने दिया
No comments:
Post a Comment