छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई बेमेतरा का बैठक दिनांक 3.11.2022 गुरुवार को शासकीय आईटीआई रायपुर रोड बेमेतरा में ।श्री हरि सिंह राणा प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं श्री बोधी राम निषाद जी प्रांतीय संगठन मंत्री के आतिथ्य में एवं जिला संयोजक श्री नलेश्वर साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे चर्चा के दौरान कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर सामूहिक चर्चा के साथ ही साथ संगठन के आजीवन सदस्यता एवं वार्षिक सदस्यता अभियान में गति प्रदान करते हुए अधिक से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को सदस्यता के लिए प्रेरित करने और संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया । इसी महीने रायपुर में आयोजित होने वाले अभ्यास वर्ग में सम्मिलित होने एवं सभी प्रकार से आवश्यक सहयोग करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में बेमेतरा जिले के चारों विकास खंडों हेतु संयोजक एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति की गई जिसमें बेमेतरा विकासखंड से- संयोजक श्री राजकुमार साहू पंचायत सचिव ,सहसंयोजक श्री मेघनाथ वर्मा जी पटवारी बेरला विकासखंड से -संयोजक श्री मनोज कुमार वर्मा जी व्याख्याता, सहसंयोजक मुकेश देवांगन जी शिक्षक एवं श्री बी पी देवांगन जी प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई बेरला साजा विकास खंड से संयोजक मिला बंजारे पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास, सहसंयोजक श्री कमलेश सिंह बिसेन प्रधान पाठक एवं नवागढ़ विकासखंड से संयोजक वसुंधरा जोगी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग तथा सहसंयोजक द्वय संतोष कुम्भकार पंचायत सचिव ,श्री संजय कुमार मानिकपुरी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई।
उक्त बैठक में श्री हरि सिंह राणा जी ,बोधी राम निषाद जी ,उषा किरण पांडे ,नलेश्वर साहू, मनोज कुमार वर्मा ,सुरेश चंद्र यादव, राजकुमार साहू ,कमलेश सिंह बिसेन उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में नए दायित्व ग्रहण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बधाई एवं दायित्व के उचित निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दी गई।
भवदीय _श्री राजकुमार साहू
संयोजक विकासखंड बेमेतरा
(छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ)
चल भाष संख्या -99938- 43470
.... प्रति
पत्रकार महोदय
दैनिक..............
बेमेतरा
No comments:
Post a Comment