Wednesday, November 23, 2022

मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात राजनांदगांव में निषाद समाज को छात्रावास हेतु 25 लाख व 10 लाख राशि स्वीकृति पर समाज ने मानाआभार

 मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात राजनांदगांव में निषाद समाज को छात्रावास हेतु  25 लाख व 10 लाख राशि  स्वीकृति पर समाज ने मानाआभार 


राजनांदगांव - मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात में राजनांदगांव जिला निषाद समाज के जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्ना निषाद, प्रदेश सचिव श्री गिरधर लाल निषाद के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों सलाहकार एवं मार्गदर्शक श्री एस आर निषादराज, महिला संगठन सचिव श्रीमती हेमलता निषाद, सुश्री ओमलता निषाद, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी निषाद, कार्यालय सचिव श्री चुम्मन लाल निषाद, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री सचिन निषाद ने राजनांदगांव नवीन विश्राम गृह में भेंट मुलाकात पर जिला निषाद समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समाज के एक महत्वपूर्ण मांग राजनांदगांव शहर के अंतर्गत सिंगदई स्थित समाज की भूमि में शहर से दूर रहने वाले समाज के गरीब एवं प्रतिभावान 50 बच्चों के रहने के लिए 50 लाख रुपए छात्रावास निर्माण की मांग की गई । जिला निषाद समाज की मांग पर मुख्यमंत्री ने निषाद समाज छात्रावास हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की । तथा  आगे और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया हैं ।




भेंट मुलाकात डोंगरगांव रेस्टहाउस में 10 लाख की स्वीकृति दी




मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात डोगरगांव में डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष हीराभाई निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज राजनांदगांव जिला संगठन जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्ना निषाद, प्रदेश सचिव गिरधर लाल निषाद, मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद, महासचिव टीकम निषाद, उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, उपाध्यक्ष सुशीला निषाद, मछुआ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात पर सिंगदई राजनांदगांव में छात्रावास निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की । इसके पूर्व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने सिंगदई राजनांदगांव में निषाद समाज को छात्रावास हेतु 6.5 लाख रुपए स्वीकृति नगर निगम राजनांदगांव को प्रदान कर दिया है । यह राजनांदगांव निषाद केवट समाज के लिए बहुत ही गर्व एवं खुशी की बात है । राजनांदगांव सिंगदई में छात्रावास निर्माण हेतु राशि स्वीकृति प्रदान करने पर जिला निषाद समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष व समाज के संरक्षक श्री हीरा निषाद के सौजन्य से 10 लाख रुपए राशि स्वीकृति पर हीरा भाई निषाद को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित की है । 




          

No comments:

Post a Comment