Saturday, October 29, 2022

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं एकादशी उद्यापन की आयोजन

 धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में 
संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं एकादशी उद्यापन की आयोजन 


धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में 

महिला मित्र मंडली की तत्वाधान में  महावीर चौक में आयोजित है 

कथावाचक बिलासपुर के  पंडित दुर्गेश शर्मा जी है भगवान श्री राधामाधव की अमृत रूपी कथा का रसास्वादन कराएंगे 

गुरुवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद भगवत कथा की शुभारंभ हुवा कलश यात्रा में श्रीमती गायत्री राधेश्याम सोनी ने सिर पर कलश धारण कर साथ में अनेकों सहयोगी मातृशक्ति ने अपने सिर पर कलश धारण कर बाबाघाट पहुंची जहा पूजा अर्चना कर के महानदी से जल भरकर कथा स्थल में पहुंची 

कलश यात्रा शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकाला गया 

मुख्य रूप से राधेश्याम सोनी ,कार्तिक यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे 

उक्त धार्मिक आयोजन में कथा श्रवण के लिए सभी श्रद्धालू भक्तो को आयोजन समिति  महिला मित्र मंडली द्वारा आमंत्रित किए है



No comments:

Post a Comment