ग्राम पंचायत तिलाई भरनी पारा दुर्गा चौक में अखण्ड नवधा रामायण आज से
ग्राम पंचायल तिलई में अखण्ड नवधा रामायण भरनी पारा दुर्गा चौक समिति के द्वारा 10/10/2022 से श्री रामचन्द्र जी की कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें समिति समस्त रामायण समिति मण्डली को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की अमृतमयी महीमा गाकर एवं प्रवचन कर हमें कृतार्थ करने के लिए सादर आमंत्रित किया है । जिसमें रामायण मण्डलीयो के लिए शास्त्रीय भजन संगीत के लिए प्रथम 5001 / - दुतिया 3001 / - और तृतीय 2001 / - इसी प्रकार फिल्मी संगीत में और लोक संगीत में पुरुस्कार दिया जाएगा समस्त ग्रामवासी तिलाई
No comments:
Post a Comment