Sunday, October 9, 2022

ग्राम पंचायत तिलाई भरनी पारा दुर्गा चौक में अखण्ड नवधा रामायण आज से

 ग्राम पंचायत तिलाई भरनी पारा दुर्गा चौक में अखण्ड नवधा रामायण आज से



ग्राम पंचायल तिलई में अखण्ड नवधा रामायण भरनी पारा दुर्गा चौक  समिति  के  द्वारा 10/10/2022 से श्री रामचन्द्र जी की कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें समिति समस्त रामायण समिति मण्डली को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की अमृतमयी महीमा गाकर एवं प्रवचन कर हमें कृतार्थ करने के लिए सादर आमंत्रित किया है । जिसमें रामायण मण्डलीयो  के लिए शास्त्रीय भजन संगीत के लिए प्रथम 5001 / -  दुतिया 3001 / - और तृतीय 2001 / - इसी प्रकार फिल्मी संगीत में और  लोक संगीत में पुरुस्कार दिया जाएगा समस्त ग्रामवासी तिलाई



No comments:

Post a Comment