मोहन साहू एवं सहयोगियों द्वारा दीपावली की पावन अवसर पर जरूरत मंद लोगो को शिवरीनारायण नगर में गिफ्ट एवं शाल वितरण किया गया
सर्वप्रथम मोहन साहू ने अपने सहयोगियों के साथ भगवान श्री नर नारायण जी,महाप्रभु जगन्नाथ जी,शबरी मैया की दर्शन लाभ अर्जित कर
सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की
दीपावली के पावन अवसर पर शिवरीनारायण नगर में जरूरतमंद लोगों को रोहिना भटगांव निवासी मोहन साहू जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता एवं प्रॉपर्टी डीलर है इनके द्वारा अपने सहयोगियों के साथ नगर में जरूरतमंद लोगों को दिपावली की पावन पर्व में जरूरत मंद लोगो को गिफ्ट भेंट किया वही मोहन साहू कहते है कि शबरी मैया की कृपा से निरंतर इस प्रकार की नेक कार्य करते रहेंगे गरीब, निर्धन, असहाय, बेसहारा जिन्हे कुछ उपहार भेंट कर आत्मीय खुशी मिलती है आगे भी इसी प्रकार नेक कार्य करते रहेंगे
सहयोगी आत्मा राम साहू ने कहा की हमारा हमेशा प्रयास रहता है की जरूरत मंद लोगो को कुछ सामान गिफ्ट दे पाए और आज दीपावली के अवसर पर मोहन साहू फिल्म निर्माता प्रॉपर्टी डीलर के साथ समस्त सहयोगियों के साथ जरूरत मंद लोगो को समान एवं साल भेट किए इस अवसर पर
घनश्याम भगत , डॉ पितांबर साहू शिक्षक , गीत शंकर पटेल, परस कर्ष ,दयाराम कर्ष, सोना महाराज, श्याम केवट , तेजस साहू, निखिल साहू,टीकारामसाहू, रामनाथ साहू, कुबेर प्रसाद साहू, नवधा साहू, बसंत साहू, हेमलाल साहू, उचित साहू, रामेश्वर साहू, धने साहू,राम साहू,जय प्रकाश साहू,योगेश्वर साहू,राजू निराला, उग्रेश्वर गोपाल केवट,सुदर्शन मानिकपुरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment