Saturday, October 29, 2022

आज होगा कहरा समाज युवा संगठन के तत्वाधान मे सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन

 आज होगा कहरा समाज युवा संगठन के तत्वाधान मे सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन

छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन के तत्वाधान मे समाजिक विद्यार्थियों के सर्वांगिण एवं बौद्धिक विकाश के लिए आज सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया है। विद्यार्थियों कि सुविधा को देखते हुए छत्तीसगढ़ मे सम्पूर्ण जिलों के विकास खण्ड को अलग अलग जोन मे बाँटा गया है। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने मे अधिक दूरी तय करना न पड़े। विदित हो कि यह परीक्षा कुल 10 जोन मे आयोजित होगी जिसमे लगभग 2000 विद्यार्थीगण शामिल होंगे। 

जांजगीर जिले के जोन खरोद मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। जहा 245 विद्यार्थी परीक्षा मे  शामिल होंगे। इस खरोद के जोन प्रभारी श्री लालमणी राकेश, पर्यवेक्षक

1. श्री धरम आदित्य

2. श्री संतराम आदित्य

3. श्री राज बिहारी आदित्य

4. श्री गोविंद आदित्य

5.  श्री रमेश आदित्य

6. श्रीमती सरस्वती आदित्य

7. श्रीमती मीरा आदित्य

8. श्रीमती कविता आदित्य

9. श्रीमती विभा आदित्य

10.कु. ज्योति आदित्य

11.कु. नीतू आदित्य

12. कु. प्रीति आदित्य

13. कु. उमा आदित्य

व्यस्थापक गण

1. श्री मुकेश राकेश

2. श्री बलराम आदित्य

3. श्री मनोज कुमार आदित्य

4. श्री  कृष्ण कुमार आदित्य

5. श्री  फिरत राम आदित्य

6. श्री बसंत शाहजीत

7. श्री गोपी राम आदित्य

उड़नदस्ता

 श्रीमती माधुरी आदित्य को बनाया गया है। इस परीक्षा मे पंजीयन हेतु ऑनलाइन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया गया है। प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन जारी किया गया। दिनांक 2.11.22 को मॉडल उत्तर जारी होगी जिसे ऑनलाइन देख सकेंगे। इस तरह कि परीक्षा पहली बार आयोजित हो रही है।



No comments:

Post a Comment