Monday, October 31, 2022

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप राज्य खाद्य आयोग के सदस्य बनने पर नवागढ़ ब्लाक में खुशी की लहर

 पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप राज्य खाद्य आयोग के सदस्य बनने पर नवागढ़ ब्लाक में खुशी की लहर 


नगर पंचायत नवागढ़ में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया और अपने कार्य कर्ताओ के साथ नवागढ़ लिंगेश्वर महादेव की दर्शन कर के माथा टेका


 नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल की ज्योति किशन कश्यप को राज्य खाद्य आयोग की सदस्य बनने के बाद नगर पंचायत नवागढ़ में प्रथम आगमन पर भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया उसके बाद अपने कार्य कर्ताओ के साथ नवागढ़ लिंगेश्वर महादेव की दर्शन माथा टेका और सभी कार्यकर्ता ने स्वागत किया और राज्य खाद्य आयोग के सदस्य बनने की बधाई और शुभकामनाएं दिए

जांजगीर-चांपा जिला  नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्राम खैरताल से है एक ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर आई और अपने राजनीतिक कैरियर में एक संघर्षशील और सशक्त महिला के रूप में पहचान बनाई हैं आने वाले समय में विधानसभा चुनाव पर निश्चित ही एक जांजगीर चांपा विधानसभा प्रत्याशी के लिए अपने दावेदारी मजबूत की है लगातार क्षेत्र में लगातार हर छोटी-बड़ी कार्यक्रम में  बनी हुई हैं नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल के सब के हित में सोचने वाली  पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन मिलनसार कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में आलाकमान की नजरों में जरूर होंगी। ज्योति किशन कश्यप ने मुख्यमंत्री को आभार जताया है एवं कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से ही गौरव प्राप्त हुआ है और क्षेत्र वासियों को समर्पित करती हूं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप राज्य खाद्य आयोग के बनाए गए सदस्य। जिसके खबर सुनकर जांजगीर-चांपा जिले में एवं  नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने ग्राम पंचायत खैरताल में खुशीयों की माहौल है और ज्योति किशन कश्यप की समर्थक में खुशी की लहर दौड़ गई है नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष भुनेश्वर केसरवानी एवं पार्षद एवं कार्यकर्ता के द्वारा नवागढ़ में प्रथम आगमन पर भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया उसी प्रकार नेगुडीह में खैरताल में भी भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया एवं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की जिससे कार्यकर्ता गण खुश नजर आए



No comments:

Post a Comment