Monday, October 17, 2022

शिवरीनारायण जांजगीर चांपा के जिले के सामाजिक पदाधिकारी बैठक में शामिल हुएअध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने सभी समाज सेवी, पदाधिकारी समाज के संपन्न वर्ग से सहयोग हेतु अपील की

 शिवरीनारायण जांजगीर चांपा के जिले के सामाजिक पदाधिकारी बैठक में शामिल हुएअध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने सभी समाज सेवी, पदाधिकारी समाज के संपन्न वर्ग से सहयोग हेतु अपील की

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की फुडहर केवट निषाद समाज की बनने वाली सामाजिक भवन छात्रावास के लिए चिन्हांकित भूमि जिसकी रजिस्ट्री के लिए लगभग 25/30 लाख की आवश्यकता है जिसके लिए समाज के सभी प्रतिनिधियों से समाजसेवियों से सहयोग की अपील की गौरतलब है की प्रथम तिमाही बैठक दुर्ग जिले के कोहका भिलाई में संपन्न हुवा जिसमे

सभी 5 संभाग के 28 जिले से सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए

और एक स्वर में राजधानी में बनने वाली सामाजिक भवन के लिए प्रत्येक सामाजिक घराने से घर घर से सहयोग सहयोग की बात में सहमति जताया और सभी अपने हिसाब से सहयोग प्रदान कर रहे हैं पिछले दिनों शपथ ग्रहण समारोह दौरान इंडोर स्टेडियम रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 1 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की गई थी




फूडहर रायपुर की जगह की रजिस्ट्री राशि जमा करनी है जिसे लेकर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा सभी जिलों के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में सहयोग हेतु निवेदन किए है इसी कड़ी मे सभी सहयोग प्रदान कर रहे हैं और एक बार फिर से सभी को 7 दिन में बेहतर कलेक्शन के लिए निवेदन किए है छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव गुंडरदेही विधायक प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने बताया की आगामी 7 दिन में अलग अलग प्रकोष्ठ हेतु नाम मांगे है महिला ,युवा, कर्मचारी के नाम मांगे है इस अवसर पर अनेकों जिलों के समाज सेवी उपस्थित थे वही शिवरीनारायण नगर एवं जांजगीर-चांपा जिले के सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए…


शिवरीनारायण नगर एवं जांजगीर चांपा से उग्रेश्वर गोपाल केवट,बंशीलाल केवट,चंद्रानी केवट, अशोक केवट,दीपक केवट,सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए



No comments:

Post a Comment