खरौद नगर में अखण्ड श्री नवधा रामायण का हुआ शुभारंभ
खरौद:- छत्तीसगढ़ की काशी कहे जाने वाले खरौद नगर में अखंड श्री नवधा रामायण 28 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ है, जिसमे भव्य कलश यात्रा में महिलाए व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा गांव के मध्यनगरी चौक मांझापारा यज्ञ स्थल से निकली जो पूरा खरौद नगर में भ्रमण किया गया। पूजा अर्चना कर अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ किया गया। खरौद नगर मांझापारा में अखंड श्री नवधा रामायण का कथा विश्राम 06 नवंबर को होगा। इस अखंड श्री नवधा रामायण में मानस गायन प्रतियोगिता भी रखा गया है जिनमें कई आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। विदित हो कि प्रति वर्ष अनुसार की तरह इस वर्ष भी खरौद नगर में अखंड नवधा रामायण का आयोजन कार्तिक शुक्ला पक्ष पर किया गया। उक्त गरिमा में आयोजन में अपनी अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आस-पास के गांव की टोलियां पहुंच रही है। इस नवधा रामायण में श्रीमती सविता-तेरस आदित्य- प्रमुख यजमान के रूप शामिल है। आयोजन मंडल के सहयोगी सत्यनारायण आदित्य ने बताया कि देर शाम तक हो रहे अखंड श्री नवधा रामायण में श्री राम कथा कृष्ण कथा का रसपान प्रतिदिन ग्रामवासी श्रद्धाभक्ति के साथ कर रहे हैं, और रात्रि आरती के समय लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर आरती में शामिल हो रहें है। साथ ही साथ आयोजन समिति द्वारा पूरे आयोजन तक आने वाले भक्ति रस के श्रोताओं के लिए 11 दिनों तक के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है इसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन प्रसादी ले रहे हैं।
आचार्य श्री 108 श्री डायमंड प्रसाद पांडे जी, अखंड नवधा रामायण को सफल बनाने में विशेष सहयोग, कांति केशरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष खरौद, डॉ महेश देवांगन, मोहन प्यारे, मोतीराम आदित्य, खुशबू सुशील यादव, गोपाल प्रसाद यादव का विशेष सहयोग हैं।
No comments:
Post a Comment