छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने धार्मिक नगरी शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान
श्री नर नारायण जी जगन्नाथ जी के दर्शन लाभ अर्जित कर सब की खुशहाली की कामना की
गौरतलब है कि फिल्म स्टार एवं गायक अनुज शर्मा बिलासपुर जिले के ग्राम सोन में सांस्कृतिक कार्यक्रम देने आए थे इसी कड़ी में उनका सहपरिवार आगमन हुआ जहां धार्मिक नगरी में विराजे भगवान शबरी नारायण ,जगगन्ना जी श्री राम जी की दर्शन लाभ अर्जित कर सबकी समृद्धि की कामना की
मठ मंदिर की परंपरा अनुसार विशिष्ठ अतिथियों को भगवान श्री नर नारायण जी की छाया चित्र ,श्रीफल भेट करने की परंपरा है इसी कड़ी में मठ मंदिर के पुजारी रामेश्वर दास त्यागी महाराज के द्वारा भगवान श्री नारायण जी के छायाचित्र श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर उग्रेश्वर गोपाल गोपाल केवट, अजय केवट, विजय टंडन, मेलाराम कश्यप,दिनेश देवांगन,पंकज केवट,लकी केवट,अजय केवट नाविक सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे
सुपरस्टार अनुज शर्मा के साथ प्रशंसकों ने दशकों की सेल्फी लेने की होड़ मची रही और सभी ने यादगार पल कैप्चर किए
वही नगर के प्रमुख घाट गंगा घाट बाबाघाट में नौका विहार अनुज शर्मा ने सह परिवार नौका विहार का आनंद लिया और केवट बंधुओ की आभार व्यक्त की वही अनुज शर्मा ने कहा की भगवान श्री राम जी को केवट ने नाव से पार लगाया था
आज शिवरीनारायण पर्यटन स्थल की विकास तेज गति से हो रहा है
नगर वासियों को बधाई दी सभी ने सह परिवार महानदी में दीप दान किया
No comments:
Post a Comment