Saturday, October 29, 2022

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप राज्य खाद्य आयोग के बनाए गए सदस्य। ज्योति किशन कश्यप ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धन्यवाद

 पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप राज्य खाद्य आयोग के बनाए गए सदस्य।
ज्योति किशन कश्यप ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धन्यवाद


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आयोग, निगम मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण की रिक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्तियां किया गया जिसमें जांजगीर-चांपा जिला  नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्राम खैरताल से है एक ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर आई और अपने राजनीतिक कैरियर में एक संघर्षशील और सशक्त महिला के रूप में पहचान बनाई हैं आने वाले समय में विधानसभा चुनाव पर निश्चित ही एक जांजगीर चांपा विधानसभा प्रत्याशी के लिए अपने दावेदारी मजबूत की है लगातार क्षेत्र में लगातार हर छोटी-बड़ी कार्यक्रम में  बनी हुई हैं लोगों के लिए एक नए चेहरे सब के हित प्रित में काम आने वाली  महिला प्रत्याशियों की रूप सूची में सबसे प्रथम स्थान पर काबीज है यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि अभी तक कांग्रेसी एक ही व्यक्ति को 25 वर्षों से विधायक के लिए चेहरा बनाए हुए हैं इधर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में कई तरह के सवाल सुलग रहे हैं और संघर्षशील मतदाताओं के बीच रहने वाली प्रत्याशी और जनता की समस्याओं के समय हमेशा सभी के साथ खड़े होने वाले की आवश्यकता है ना कि अपना व्यक्तिगत व्यवसाय पर आए दिन रायपुर, दिल्ली जाकर बैठने वालों की जरूरत नहीं है विधानसभा जांजगीर चांपा पिछड़ावर्ग बाहुल्य के कश्यप समाज की वोट अधिकता विधानसभा में होने के कारण महिला प्रत्याशियों की खोज में नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल के सब के हित में सोचने वाली  पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन मिलनसार कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में आलाकमान की नजरों में जरूर होंगी। ज्योति किशन कश्यप ने मुख्यमंत्री को आभार जताया है एवं कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से ही गौरव प्राप्त हुआ है और क्षेत्र वासियों को समर्पित करती हूं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप राज्य खाद्य आयोग के बनाए गए सदस्य। जिसके खबर सुनकर जांजगीर-चांपा जिले में एवं  नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने ग्राम पंचायत खैरताल में खुशीयों की माहौल है और ज्योति किशन कश्यप की समर्थक में खुशी की लहर दौड़ गई है




No comments:

Post a Comment