Friday, October 28, 2022

कलेक्टर ने नगर पंचायत बाराद्वार का किया निरीक्षण निरीक्षण मे उद्यान, सामुदायिक भवन, नगर पंचायत कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी एवं निर्माणाधीन तहसील भवन बाराद्वार का लिया जायजा

कलेक्टर ने नगर पंचायत बाराद्वार का किया निरीक्षण
निरीक्षण मे उद्यान, सामुदायिक भवन, नगर पंचायत कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी एवं निर्माणाधीन तहसील भवन बाराद्वार का लिया जायजा


      सक्ती 28 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने नगर पंचायत बाराद्वार का दौरा कर उद्यान, सामुदायिक भवन, नगर पंचायत कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी एवं निर्माणाधीन तहसील भवन बाराद्वार का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।     कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन तहसील भवन की कार्य की प्रगति की जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर तत्काल सूचना संबंधित अधिकारी को दे। साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बाराद्वार नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण में कलेक्टर ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान, सामुदायिक भवन, सिंचाई कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 



No comments:

Post a Comment