Wednesday, October 26, 2022

तुस्मा में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नवधा रामायण

 तुस्मा में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नवधा रामायण

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी कहे जाने वाले शिवरीनारायण से उत्तर दिशा की ओर तीन किलोमीटर की दूरी में बशे गांव तुस्मा में 25 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ अखंड नवधा रामायण समारोह का शुभारंभ हुआ। इस कड़ी में गांव के सभी माताएं और बहनों ने बड़ी संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए साथ ही कलश यात्रा देखने बड़ी संख्या मै ग्राम वासी एकत्रित हुए। गौरतलब है की नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुस्मा बाड़ा पारा मोहल्ला में नवधा रामायण की शुभारंभ के लिए भजन कीर्तन के अलावा कर्मा नाचा के साथ जल भराव कलश यात्रा निकाली गईं तत्पश्चात कलश यात्रा बाड़ा पारा से निकल कर,मंडली चौंक, ज्योदगीर मोहल्ला,कपूरताल मोहल्ला,महामाया चौंक, आमापारा मोहल्ला होते  हुए गांव के देवतहा तालाब डोंगिया पहुंची तत्पश्चात देवतहा तालाब के किनारे में विराजित मां काली की भव्या मूर्ति की विधी विधान से पुजा अर्चना किया गया तत्पश्चात देवतहा तालाब डोंगिया से जल भराव कर कलश यात्रा पुनः आमापारा मोहल्ला होते हुए जल भर कर कलश यात्रा नवधा कार्यक्रम स्थल पहुंची। तत्पश्चात देवरघटा के बड़े महराज श्री श्री 108 श्री गोपाल दास जी महराज अपने साधु सत्संग के साथ मुख्य अतिथि के रुपमे तुस्मा बाड़ा पारा मोहल्ला पहुंचे तब मोहल्ला वासी एवं ग्राम वासियों ने जमकर स्वागत किया और नवधा समिति के सदस्य जीवन लाल कुंभकार शिव कुमार साहू,तिलक कुंभकार

रूपेश वैष्णव,बरतराम साहू, गजानंद साहू,भीम प्रधान,अर्जुन प्रधान,श्याम लाल साहू,कुलदीप वैष्णव साक्षी गोपाल वैष्णव भुनेश्वर पटेल,विजय कुंभकार राजीव कुंभकार,कुंजराम पटेल विक्रम साहू प्रदीप कुंभकार गीतेश कुंभकार राजेश्वर साहू विनोद साहू,कमलेश साहू,लुमन साहू,सोमनाथ वैष्णव,मुकेश श्रीवास सुभम वैष्णव,सुरज वैष्णव रमेश श्रीवास ईश्वर श्रीवास

अजय प्रधान,तामेश्वर प्रधान

डालेश्वर साहू रामजग प्रधान



No comments:

Post a Comment