जगत नियंता भगवान शिवरीनारायण का किया दर्शन मुख्यमंत्री बघेल जी ने
*रोहिणी कुंड, कृष्ण वट एवं जगदीश मंदिर में भी किया दर्शन पूजन*
*शिवरीनारायण मठ में हुआ आत्मीयता पूर्वक स्वागत मुख्यमंत्री जी का*
छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने दो दिवसीय जांजगीर-चांपा जिला प्रवास के दौरान शिवरीनारायण भगवान का दर्शन लाभ प्राप्त किया, मिली जानकारी के अनुसार श्री बघेल जी जांजगीर-चांपा जिले के अनेक गांवों में कई कार्यक्रमों को संपन्न करने के पश्चात अंतिम चरण में रायपुर रवाना होने से पहले भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए, यहां छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अपने सहयोगियों सहित उनका बड़े ही आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया और भगवान का दर्शन पूजन कराया। उन्होंने जगत नियंता, संपूर्ण चराचर जगत के स्वामी, अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान शिवरीनारायण का दर्शन लाभ प्राप्त किया। रोहिणी कुंड का दर्शन कर चरणामृत लेकर कृतकृत्य हुए एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों सहित विश्व कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर उनका स्वागत भगवान शिवरीनारायण के प्रसाद स्वरूप माल्याहार से किया गया,उपस्थित वेद पाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ "जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे" आरती गाकर पूजा अर्चना संपन्न कराया तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी कृष्ण वट् का दर्शन करते हुए शिवरीनारायण मठ में विराजित जगदीश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान शिवरीनारायण का भोग प्रसाद अपने साथ उपस्थित श्रद्धालुओं एवं कार्यकर्ताओं सहित प्राप्त किया। शिवरीनारायण नगर निवासियों ने भी मुख्यमंत्री जी का बड़े ही विनम्रता पूर्वक स्वागत, सत्कार किया कारण कि सभी लोग जानते हैं कि श्री भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री पद धारण करने के पश्चात शिवरीनारायण का प्राचीन गौरव पुनः स्थापित हुआ है, इसकी प्रसिद्धि देश और दुनिया तक जा पहुंची है। इसमें शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त जी महाराज का समयानुकूल मांग एवं मार्गदर्शक भी काफी कारगर सिद्ध हुआ है। आने वाले समय में शिवरीनारायण विश्व के मानचित्र पर प्रयाग, वाराणसी, हरिद्वार, जगन्नाथ पुरी की तरह स्थापित होगा ऐसी अपेक्षा प्रत्येक शिवरीनारायण क्षेत्र वासियों की है। मठ मंदिर परिसर में शिवरीनारायण बाबा घाट सेवा समिति के लोगों ने अजगर माला से मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया इसके पश्चात वे हेलीपैड के लिए रवाना हो गए! इस अवसर पर शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिलाधीश टीपी सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, रवि शेखर भारद्वाज, श्रीमती मंजू सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, पुनीता प्रजापति, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, मठ के ट्रस्टी बृजेश केसरवानी, मुख्तियार सुखराम दास जी, श्री त्यागी जी महाराज, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, पूर्णेद्र तिवारी, कमलेश सिंह, हर प्रसाद साहू, अजय दिब्य,नारायण प्रसाद खंडेलिया, नितेश केसरवानी, रामचरण कर्ष, प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन एवं जिला तथा राज्य के अनेक स्थानों से आए हुए अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment