Monday, October 17, 2022

शिवरीनारायण नगर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही है जोर शोर से तैयारी

 शिवरीनारायण नगर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही है जोर शोर से तैयारी


टेंपल सिटी शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शासन प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां जारी है 


  

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर जोर से की जा रही है 

मेला ग्राउंड में नया हेलीपैड बनाया गया है 

वहीं महा नदी किनारे 25 फीट की श्री राम जी की बड़ी  आकर्षक  प्रतिमा  मूर्ति स्थापित की गई  यहां पर रायपुर के डिजाइनर कलाकार शुभम यादव, सत्यम यादव एवं टीम द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी के अवतरण से लेकर के वनवास काल ,रावण वध ,शबरी को जूठे बेर खिलाते हुए केवट द्वारा नौका विहार सहित  अनेकों जीवंत चरित्रों को प्रदर्शित की जा रही है  जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं नदी किनारे बने तट पर राजिम के घास लगाया जा रहा है




No comments:

Post a Comment