Friday, October 14, 2022

टेंपल सिटी शिवरीनारायण सभी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए की करवा चौथ की पावन व्रत

टेंपल सिटी शिवरीनारायण
सभी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए की करवा चौथ की पावन व्रत


गौरतलब है की समूचे भारतवर्ष में प्रेम और विश्वास की प्रतीक करवा चौथ की व्रत सभी सुहागिन महिलाओ ने रखी इस दौरान सभी महिलाएं निर्जला उपवास रही और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की चांद का दीदार कर छन्नी में अपने पतिदेव का दीदार किया वही सुहागिन महिलाए अपने पति के हाथो से   गिलास, लोटे में जल पीकर उपवास पूर्ण की   ऐसी मान्यता है की  कच्चे धागे प्रेम और विश्वास की डोरी कभी ना टूटे ऐसे प्रेम और विश्वास की डोरी को वटवृक्ष में बांधकर के  सुख शांति समृद्धि की कामना की 

किवदंती है की सावित्री ने अपने पति सत्यवान के लिए करवा चौथ की पावन व्रत रखी थी और उसी विश्वास के चलते यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले आई

इसी मान्यता चलते  सभी नारीशक्ति करवा चौथ का व्रत रहती है



No comments:

Post a Comment