टेंपल सिटी शिवरीनारायण
सभी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए की करवा चौथ की पावन व्रत
गौरतलब है की समूचे भारतवर्ष में प्रेम और विश्वास की प्रतीक करवा चौथ की व्रत सभी सुहागिन महिलाओ ने रखी इस दौरान सभी महिलाएं निर्जला उपवास रही और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की चांद का दीदार कर छन्नी में अपने पतिदेव का दीदार किया वही सुहागिन महिलाए अपने पति के हाथो से गिलास, लोटे में जल पीकर उपवास पूर्ण की ऐसी मान्यता है की कच्चे धागे प्रेम और विश्वास की डोरी कभी ना टूटे ऐसे प्रेम और विश्वास की डोरी को वटवृक्ष में बांधकर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
किवदंती है की सावित्री ने अपने पति सत्यवान के लिए करवा चौथ की पावन व्रत रखी थी और उसी विश्वास के चलते यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले आई
इसी मान्यता चलते सभी नारीशक्ति करवा चौथ का व्रत रहती है
No comments:
Post a Comment