Tuesday, October 11, 2022

सुनील सोनी की गीतो पर झूमे दर्शक बलौदा में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दी मनमोहक प्रस्तुति देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की आनंद...सभी ने ली

 सुनील सोनी की गीतो  पर झूमे दर्शक बलौदा में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दी मनमोहक प्रस्तुति देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की आनंद...सभी ने ली



शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर टेंपल सिटी शिवरीनारायण के  महानदी के किनारे गिधौरी के समीप  ग्राम बलौदा में छत्तीसगढ़ी गायक स्वर सम्राट  सुनील  सोनी नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुवा संपन्न

मुख्य अतिथि के रूप में गोरेलाल साहू जिला पंचायत सदस्य

बलौदा सरपंच निधि बलराम सिंह 

विशिष्ठ अतिथि दुखीन बाई वर्मा जनपद सदस्य ,बलौदा उपसरपंच अजय पटेल के कर कमलों से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुभारंभ हुवा जिसके बाद  छत्तीसगढ़ के जाने माने गायक स्वर सम्राट गायक सुनील सोनी की मधुर स्वर में एक से एक गीत गायन वादन किया गया मुख्य रूप से मीठ मीठ लागे माया के बानी,

झन भुलौ मां बाप ल,

भोली सूरतिया तोर नैना म झूले,कनिहा म करधन ,करे भगत हो आरती 

झुपत झूपत आबे दाई

सभी गानों में झूम उठे दर्शक... कलाकारों की  झलकियां देखने के लिए ग्रामवासी  रात्रि 12 बजे से प्रात: 5:30 बजे  तक डटे रहे प्रत्येक गीत पर युवाओं का जोश देखते ही बन रही थी सभी जोश उमंग के साथ नृत्य कर रहे थे  उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर मनहरण केवट पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत एवं मीडिया रिपोर्टर उग्रेश्वर गोपाल केवट ने स्टेज में सुनील सोनी का फूलों से सम्मान किया  एवं शिवरीनारायण दर्शन करने के लिए आमंत्रित किए कार्यक्रम के दौरान रामु पटेल अजय केवट

बलौदा सेवा समिति एवं ग्राम पंचायत की सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुवा प्रमुख रूप से राम शंकर पटेल सेवा समिति अध्यक्ष  राम नाथ पटेल,मनोज पटेल,कौशल किशोर वैष्णव,साथ में अधिवक्ता इतवारी यादव अजय केवट सहित हजारों लोगो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया

उक्त आयोजन बलौदा सेवा समिति एवं ग्राम पंचायत के सौजन्य से आयोजित हुआ





No comments:

Post a Comment