Sunday, October 9, 2022

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डी.एस.फोर, बामसेफ

 बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डी.एस.फोर, बामसेफ

, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशी राम साहब जी के 16 वें परिनिर्वाण दिवस पर पामगढ़ विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ व प्रदेश कोषाध्यक्ष बसपा थे विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार पटेल जनपद अध्यक्ष पामगढ़ रोहित डहरिया जिला अध्यक्ष बसपा जांजगीर चांपा कमला प्रसाद खूटे bvf जिला संयोजक ,महेश कश्यप, श्रवण साहू ,संतोष यादव, फनीराम दिनकर, अनिरुद्ध श्रीवास ,अजय बंजारे, अमित खूटे, कोमल खांडेकर, धनाराम डहरिया, सभी सेक्टर के अध्यक्षगण वह भारी संख्या में बसपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment