बाबा घाट सेवा समिति द्वारा दीपउत्सव में 5100 दीपक प्रज्वलित कर महानदी की पावन तट बाबाघाट में दीपावली मनाया गया
धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण
नगर के महानदी के पावन तट पर गंगा घाट बाबा घाट में प्रथम वर्ष बाबा घाट सेवा समिति के द्वारा दीप प्रज्वलन की कार्य आयोजित की गई जिसमें बाबा घाट सेवा समिति के द्वारा 5100 दीपक प्रज्वलित कर दीपावली की खुशहाली मनाई गई और सबको दिवाली की बधाई प्रदान की गई
गौरतलब है कि बाबा घाट के द्वारा आए दिन धार्मिक आयोजन गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव , कृष्ण जन्माष्टमी खेल खुद जैसे विभिन्न आयोजन करती है ..
इसी कड़ी में समिति की निर्णय अनुसार 5100 दीप प्रज्वलित की गई
मोहल्ले के बच्चो ने आकर्षक रंगोली बनाई थी वही जय श्री राम की आकर में हैप्पी दिवाली की आकार सहित अयोध्या में घाट में दीपक प्रज्वलित की जाती है वैसे ही घाट में दीपक प्रज्वलित कर दीपावली की खुशियां मनाई गई
उक्त कार्य में सैकड़ों लोगों ने योगदान दी...
No comments:
Post a Comment