जिले में भव्य एवं गरिमामय ढंग से आयोजित होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह
संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि
विभिन्न विभागों द्वारा शासन की उपलब्धियों, योजनाओं, विकास कार्यों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
जांजगीर-चांपा 31 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान जांजगीर में भव्य एवं गरिमामय ढंग से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा राज्योत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय होंगे। इस अवसर पर हाईस्कूल मैदान परिसर में लोक कलाकार हृदयनाथ अनंत द्वारा सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति, स्थानीय कलाकार द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक प्रस्तुति, कवि सम्मेलन, विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी और शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय, विशिष्ट अतिथि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, सांसद जांजगीर श्री गुहाराम अजगल्ले, विधायक अकलतरा श्री सौरभ सिंह, विधायक जैजैपुर श्री केशव चंद्रा, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदू बंजारे, छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, शांकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्री भगवान दास गढ़ेवाल, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकान्ता राठौर, भवन सन्ननिर्माण एवं कर्मकार मंडल सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, छत्तीसगढ़ रोजगार गांरटी परिषद सदस्य श्रीमती शेषराज हरबंश, बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले, माटी कला बोर्ड की सदस्य सुश्री पुनिता प्रजापति एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह होंगे।
*जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में 1 नवंबर को आयोजित होंगे विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम-*
आम जनता के मनोरंजन के लिए 1 नवंबर को राज्योत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शाम 5 बजे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय द्वारा राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। शाम 6 बजे स्थानीय कलाकरों द्वारा छतीसगढ़ी लोक प्रस्तुति, शाम 7.30 बजे लोक कलाकार हृदयनाथ अनंत द्वारा सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति और रात्रि 9.30 बजे स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment