धार्मिक नगरी शिवरीनारायण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राम वन गमन परिपथ परियोजना के अंतर्गत शिवरीनारायण में महानदी तट पर 25 फिट ऊंची भगवान श्री राम की मूर्ति का किया अनावरण
शिवरीनारायण, महानदी आरती:
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महानदी आरती में शामिल होकर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
पांच पंडितों ने महानदी के विधिवत आरती कराने में किया सहयोग। मुख्यमंत्री ने इससे पहले पांचों पंडितों को शाल, भेंट-कर सम्मानित किया।
आरती में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री श्री रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव शामिल हुए।
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास महाराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का शिवरीनारायण से विशेष लगाव है अपनत्व पन है
नगर की गरिमा अनुरूप श्री राम वन पथ गमन में विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध है बहुत सारे कार्य हो गए कुछ काम प्रगति में है नगर के महानदी जनकपुर से काली घाट तक पचरी की निर्माण होगी जिसपर मुख्यमंत्री ने विकास कार्य की सहमति प्रदान की
बाबाघाट में गंगा आरती कर के सबके सुख शांति समृद्धि की कामना की...
No comments:
Post a Comment