प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी समाज द्वारा आंवला नवमी के दिन 2 नवंबर को कश्यप जयंती का आयोजन किया जाएगा कश्यप जयंती समारोह के लिए आयोजन समिति के सदस्य जुट गए है
इस बार समिति द्वारा दो दिन पूर्व से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुवात सोमवार को समाज के युवाओं के क्रिकेट मैच के द्वारा किया गया जिसमें बद्री केशरवानी एवं चिराग केशरवानी की टीम के बीच 10-10 ओवर का मैच खेला गया जिसमे बल्लेबाजी करते हुए चिराग की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 70 रन का स्कोर बनाया जवाब में बद्री की कप्तानी भारी पड़ी और प्रह्लाद की धमाकेदार पारी की बदौलत 7 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया गया
आयोजन की लेकर नितेश केशरवानी,पार्थ केशरवानी,रूपेश केशरवानी,बुद्धेश्वर केशरवानी,तुषार (मोनु) केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा
वही सोमवार को को ही महिलाओं के लिए रंगोली,मेहंदी,एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता एवं मंगलवार को को खुर्सी दौड़,जलेबी दौड़,एवं चम्मच दौड़ का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही पुरुषो के लिए भी रात्रि में कुर्सी दौड़ का आयोजन रखा गया है सफल
आयोजन को लेकर केशरवानी समाज लगा हुवा है
No comments:
Post a Comment