Monday, September 5, 2022

छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी ने भरी बेलतरा विधानसभा से चुनावी हुंकार

 छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी ने भरी बेलतरा विधानसभा से चुनावी हुंकार

निषाद पार्टी के द्वारा बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में चुनावी सभा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए  जिसमे उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे जो निर्बल शोषित वर्ग के लोग हैं उन्हें जागरूक एवं संगठित करना है एवं सब मिलजुलकर आगामी विधानसभा में अपनी ताकत दिखाते हुए सदन के पटल पर निर्बल शोषित वर्ग को sc वर्ग में सम्मिलित करने की बात कही , वहीं इसी तारतम्य में प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में अपना प्रत्याशी उतारने की बात कही ।

कार्यक्रम के सदस्यता अभियान में प्राथमिक सदस्य के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई जिसमे प्राथमिक सदस्य संतोष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप निषाद कबीरधाम, जिलाध्यक्ष तिलक निषाद धमतरी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ निषाद, प्रदेश महासचिव इंदल निषाद, राम प्रसाद केवट, हर प्रसाद निषाद अध्यक्ष जाली लगरही क्षेत्र, संतोष निषाद सरपंच गोंदईया, अर्जुन केवट बिलासपुर राधेश्याम कोरी अध्यक्ष राम कृष्ण धीवर. कृष्ण कुमार दीवार सुंदर केवट लखनऊ धनीराम रजक नारद केवट राम कुशल धीवर. गोकुल धीवर

जिलाध्यक्ष राम सागर निषादजिला महासचिव भागीरथी निषाद जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शैलेंद्र निषाद जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मोना निषाद महिला मोर्चा जिला महासचिव डॉ अंजू केवटमीडिया प्रभारी सूरज निषाद बिलासपुर राजकुमार निषाद प्रचार सचिव बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष माधव निषाद बेलताराडॉक्टर मेघनाथ निषाद डॉक्टर अरुण निषाद संतोष धीवर मुरारी धीवरजवाहर निषाद सीताराम निषाद राजू निषाद दवा निषाद महेश निषाद जगत निषाद सेवक राम सुखदेव चपरासी सुखी निषाद सेमराजन सभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी लाल निषाद, बेलतरा विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे माधव सिंह केंवट , जांजगीर जिलाध्यक्ष बसंत कैवर्त्य, उपाध्यक्ष त्रिपति नाथ कैवर्त्य, बिलासपुर जिलाध्यक्ष राम सागर निषाद, प्रदेश सचिव इंदल निषाद, मुकेश केंवट, युगपाल केंवट व भारी संख्या में लोग शामिल हुए




No comments:

Post a Comment