Monday, September 19, 2022

कुर्रू पाठ काली मंदिर महंतपारा शिवरीनारायण 2022 शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर समिति का हुवा गठन

 कुर्रू पाठ काली मंदिर महंतपारा शिवरीनारायण 
2022 शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर समिति का हुवा गठन 


शिवरीनारायण नगर के महंतपारा में स्थित मुख्य मार्ग में सरकारी हॉस्पिटल के सामने ग्राम देव कुर्रु पाठ काली मंदिर स्थित है 

विगत अनेकों वर्ष से समिति के वरिष्ट सदस्यों द्वारा मंदिर की देखरेख की जा रही है साथ ही शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर समिति गठित थी इस बार सभी वरिष्टो की सलाहनुसार युवाओ को मौका दिया गया है जिसमे

सर्वसम्मति से  बैठक में 

अध्यक्ष मनोज यादव

उपाध्यक्ष लेखराम केवट 

सचिव उग्रेश्वर गोपाल केवट 

सहसचिव देव केवट 

कोषाध्यक्ष कार्तिक यादव 

संरक्षक 

सर्वश्री राकेश यादव ,डॉक्टर मनहरण केवट , श्याम देव केवट ,समारु केवट ,जेठूराम केवट 

सलाहकार द्वारिका आदित्य चयन किए गए 

वही नवरात्रि पर्व को लेकर समिति के सदस्यो द्वारा  मंदिर में रंगरोगन के कार्य एवं नवरात्रि  पर्व की तैयारी में लगी हुई है




No comments:

Post a Comment