जोंधरा वाले बर्तन सफाई मिस्त्री परिवार
द्वारा घर में देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना विधिविधान से की गई
धार्मिक नगरी
शिवरीनारायण नगर के वार्ड नंबर 3 निषाद वार्ड के धनंजय केवट परिवार द्वारा अपने घर में 30/35 वर्ष से विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना प्रति वर्ष 17 सितंबर को घर परिवार के सदस्यो द्वारा की जाती है
इसी कड़ी में पूर्वजों के द्वारा घर में चलाए गए परंपरा का निर्वहन करते हुए धनंजय केवट,खूबचंद केवट,तोरण केवट सभी युवा बंधुओ ने सहपरिवार पूजा अर्चना की
पंडित मधुसूदन शुक्ला ने पूजा अर्चना कराया
सभी ने सहपरिवार धनंजय केवट ने सपरिवार देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की
No comments:
Post a Comment