शिवरीनारायण
जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया
महानदी के त्रिवेणी संगम में भगवान गोपाल जी को कराया गया जलविहार
धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा श्री शिवरीनारायण में जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। परंपरागत रूप से भगवान को डोल में बिठाकर नगर भ्रमण कराते हुए त्रिवेणी संगम तट पर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण मठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी जिसे डोल ग्यारस या जल क्रीड़ा एकादशी के नाम से जाना जाता है
का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। मठ मंदिर के सामने भगवान गोपाल जी के लिए डोल सजाया गया, जहां श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं सभी संत महात्माओं तथा श्रद्धालुओं ने बारी - बारी से भगवान की पूजा अर्चना की, तत्पश्चात भजन -कीर्तन के साथ भगवान की शोभा यात्रा मध्य नगरी चौक, हनुमान मंदिर होते हुए महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर रामघाट ले जाया गया, यहां भगवान की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात उन्हें नाव में बिठाकर नदी के मध्य जलविहार के लिए ले जाया गया।
भगवान को जल क्रीड़ा कराकर पुनः शोभायात्रा के साथ मठ मंदिर में लाया गया। डोल ग्यारस के पर्व के संदर्भ में अपने संदेश में श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक माह के दोनों पक्ष में एकादशी का पर्व होता है एक वर्ष में 24 एकादशी हम सभी सनातन धर्मावलंबी मनाते हैं। प्रत्येक एकादशी का अपना -अपना अलग ही महत्व है! एकादशी का पर्व भगवान श्री हरि को समर्पित है,जो भी श्रद्धालु भक्तजन इस व्रत का पालन श्रद्धा -भक्ति पूर्वक नियम से करते हैं भगवान श्री हरि उनकी समस्त मनोकामना को पूर्ण करते हैं! अंततः जीवात्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। डोल ग्यारस के शोभायात्रा में मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास महराज, जगदीश मंदिर के पुजारी त्यागी महाराज, राम मंदिर के पुजारी ज्ञान दास नागा, रायपुर से आए हुए रामशिरोमणि दास जी महाराज, देवानंद दास , बावनाचार्य तथा बिलासपुर से आए हुए बीएन मिश्रा , निरंजन लाल अग्रवाल, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, देवा लाल सोनी, राधेश्याम शर्मा, नारायण खंडेलिया, ज्ञानेश शर्मा,पुरुषोत्तम शर्मा जगदीश यादव, प्राचार्य पटेल , प्रतीक शुक्ला, शुभम मिश्रा,अजय केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे, पुरेंद्र सोनी, सहित अनेक गणमान्य जन तथा खपराडीह से आए हुए कीर्तन मंडली के सदस्य गण एवं पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा में हनुमान मंदिर तथा खंडेलिया परिवार से डोल में भगवान श्री हरि को बिठाकर परंपरागत रूप से सम्मिलित किया गया। शोभायात्रा नगर के जिस- जिस स्थान से होकर गुजरती गई लोगों, विशेषकर माताओं नेआरती सजाकर भगवान की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment