Tuesday, September 6, 2022

सेवा सहकारी समिति शाखा शिवरीनारायण द्वारा एक दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया

 सेवा सहकारी समिति  शाखा शिवरीनारायण  द्वारा एक दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया





धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में राधे राधे भजन ग्रुप बिलासपुर द्वारा भजन संध्या में मनमोहक प्रस्तुति  रपटा मार्ग स्थित बाजार चौक में नवनिर्मित जगह में  प्रस्तुति दी गई भगवान  श्री राम जी श्री कृष्ण जी की एक एक से मधुर भक्ति गीतों को सुमधुर गायिका  प्रगति प्रिया ने सुरिली संगीत पेश किया साथ ही अनेक  गायिका एवं गायक ने सुरों का समा बांधा इस दौरान सेवा सहकारी समिति शाखा शिवरीनारायण के  अधिकारी सदस्य उपस्थित थे  उक्त आयोजन  शाखा प्रबंधक  शंकर साहू




जिला सहकारी केंद्रीय बैंक समिति प्रबंधक शिवरीनारायण दिनेश कश्यप ,गोपाल साहू गोधना ,संतोष साहू, लोहरसी,शिव पटेल तनौद,रामजी साहू खोरसी,गोपाल यादव खरौद रघुवीर यादव खरौद,बीरबल कहरा केरा,शिव साहू मिसदा,

सभी प्रबंधक के सहयोग से सानन्द संपन्न हुवा





No comments:

Post a Comment