Monday, September 5, 2022

शिक्षक दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में मनाया गया

 शिक्षक दिवस  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में  मनाया गया 

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वितीय राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न शर्मा (सेवानिवृत्त व्याख्याता )घनश्याम दुबे ( सेवानिवृत्त व्याख्याता)  और मनोज तिवारी (सेवानिवृत्त व्याख्याता)थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बसंत देवांगन  प्राचार्य ने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने दुनिया को सीख देते हुए बताया कि हमको अच्छे आचरण के साथ आगे बढ़ते हुए सबके दिलों पर राज करते हुए आदर्श स्थापित करते हुए हमें आगे बढ़ने चाहिए इस अवसर पर 

बी के देवांगन प्राचार्य 

के पी साहू 

आर के साहू

टी आर कुर्रे 

एम एल तिवारी 

जी पी साहू 

आर पी कश्यप 

व्ही एल जलतारे 

एच सी देवांगन 

व्ही पी तिवारी 

सी एस देवांगन 

सविता चौधरी 

विशेष बंजारे 

उत्तम शर्मा 

यशोदा नंदन यादव उपस्थित थे

मंच संचालन सिकंदर सिंह ने किया आभार व्यक्त कक्षा 12 वीं की छात्रा मीनाक्षी कर्ष ने की इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment