Saturday, September 17, 2022

तुस्मा सब स्टेशन में विधि विधान से पुजा अर्चना कर किया गया विश्वकर्मा भगवान की स्थापना

 तुस्मा सब स्टेशन में विधि विधान से पुजा अर्चना कर किया गया विश्वकर्मा भगवान की स्थापना

प्रति वर्ष नुसार इस वर्ष भी तुस्मा सब स्टेशन परिसर में औजारों के देवता कहे जाने वाला विश्वकर्मा जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत ने बताया की भगवान विश्वकर्मा को औजारों और यंत्रों के देवता के नाम से भी जाना जाते है। जिसकी आज हमारे तुस्मा सब स्टेशन में पुरा स्टॉफ की सहयोग और समर्थन से विधि विधान से पुजा कर विश्वकर्मा स्थापित किया गया इसी बीच पुरा सब स्टेशन के स्टाफ गढ़ बड़ी संख्या में मौजुद रहे तो वही जे ई  वंदना ध्रुव ने पुरे जिले वासियों के साथ साथ अपनी पुरे विभाग को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दि साथ ही वंदना ध्रुव ने यह भी बताया की  इस बार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को पुरे प्रदेश भर में धुम धाम से मनाया जायेगा। इतना ही नही बल्कि उन्होने यह भी बताया की विश्व कर्मा जयंती को लेकर तुस्मा सब स्टेशन में एक दिन पुर्व ही टेंट की तैयारियां जोरो से चल रही है। इसके अलावा भक्तो और आम जनताओ के लिए प्रसाद और भोजन भंडारण की व्यवस्था भी किया गया था।आपको बता दे मान्यता यह है कि इसी विश्वकर्मा जयंती के दिन कई खास संयोगो का निर्माण होता है साथ ही इस दिन व्यापार करने से अधिक लाभ की प्राप्ति होती हैं। सिर्फ इतना ही नही बल्कि व्यापार और उद्योग धंधों के कार्यों में सफलता पाने  हेतु विश्वकर्मा भगवान की विधि विधान से पुजा की जाती है। इस बीच असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत,जेई वंदना ध्रुव, लाईन इंस्पेक्टर कुंदन सिंह नेताम,बाबू राजेश श्रीवास, नरेंद्र राठौर, वीरेंद्र बंजारे, रामकुमार साहू,जानिक  राम साहू, लाईन मेन, रमेश गुप्ता, दिलेश केंवट, सुकदेव साहू लाईन मेन, तुकेश्वर, राजु बरैहा, एवं समस्त स्टॉफ गढ़ मौजुद रहे।



No comments:

Post a Comment