छत्तीसगढ़ निषाद समाज बिलासपुर द्वारा बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे से मांगे हुई स्वीकृत
सिएम बघेल का पत्र- बिलासा देवी का चबूतरा होगा सौंदर्यीकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बिलासा चबूतरा का जल्द होगा सुंदरीकरण तथा पचरीघाट में बिलासा म्यूजियम का निर्माण की भी किया जाएगा निषाद समाज द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2 महीना पहले पचरीघाट में मां बिलासा चबूतरा का सुंदरीकरण तथा बिलासपुर म्यूजियम के लिए एक पत्र दिया गया था मुख्यमंत्री कार्यालय से कलेक्टर को पत्र आने के बाद आज नगर निगम के अधिकारी पचरीघाट पहुंचे छत्तीसगढ निषाद समाज बिलासपुर द्वारा हरप्रसाद, बद्री प्रसाद, राजेश कुमार, सुखराम निषाद ,किशन, प्रेमलाल ,धनेश केवट,दीप केवट, मनहरण केवट आदि समाज के साथ नगर निगम के अधिकारी गोपाल सिंह ठाकुर ने पचरीघाट का निरीक्षण किया समाज के द्वारा मां बिलासा चबूतरा के निर्माण को लेकर अरपा नदी के तट पर जगह कि मुआयना किया गोपाल सिंह ठाकुर का कहना है कि समाज कि मांग पर वे बिलासा के निर्माण के लिए जगह देखने पहुंचे हैं वह अपनी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को देंगे वर्तमान में वहां पर मां बिलासा चबूतरा हैं वहां पर जगह बहुत कम है और आसपास के लोगों के कब्जे भी कर लिया गया है अध्यक्ष हरप्रसाद एवं परसराम का कहना है कि मां बिलासा देवी की प्रतिमा स्थापित शहर की प्राचीन घाट हैं वहां पर दुर्गा गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है ,पचरिघाट संरक्षण के एवं संवर्धन एवं के लिए जो बिलासपुर शहर है इसे किया जाना जजरूरी है,हर साल 16 जनवरी को मां बिलासा देवी की दिवस मनाया जाता है वहां पर एक भवन का निर्माण भारत भवन की तर्ज पर होना चाहिए जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निषाद समाज के द्वारा एक आवेदन दिया गया हैं
No comments:
Post a Comment