Monday, September 19, 2022

भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए उपस्थित हुए पीएल पुनिया जी रोहिणी कुंड का दर्शन कर चरणामृत लि

 भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए उपस्थित हुए पीएल पुनिया जी रोहिणी कुंड का दर्शन कर चरणामृत लिया
तिलक लगाकर माल्याहार से किया गया स्वागत अतिथियों का


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री पीएल पुनिया भगवान नर- नारायण का दर्शन करने के लिए शिवरीनारायण पहुंचे, श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पुनिया के साथ नगर प्रशासन मंत्री शिवडहरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अतिथियों को भगवान नर नारायण तथा रोहणी कुंड का दर्शन कराया और उन्हें बताया कि जब प्राचीन काल में भगवान जगन्नाथ जी को इस स्थान से जगन्नाथपुरी ले जाया गया तब भगवान यहां स्वयं प्रकट हुए वे ही यहां पर विराजित हैं। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर, माल्याहार पहना कर किया गया। राजेश्री महन्त जी ने उन्हें इनकी ऐतिहासिकता से परिचित कराया साथ ही मंदिर से बाहर निकलते हुए नौवीं शताब्दी में निर्मित भगवान चंद्रचूर्ण महादेव के मंदिर के दीवाल में संलिप्त प्राचीन कालीन पाली भाषा में लिखे हुए शिलालेख का भी अवलोकन कराया। यहां दर्शन करने के पश्चात अतिथियों का आगमन मठ मंदिर में हुआ जहां भगवान जगदीश के दर्शन के पश्चात सभी को भगवान शिवरीनारायण का भोजन प्रसाद प्रदान किया गया। कार्यकर्ताओं एवं साथ में आए हुए अधिकारियों कर्मचारियों के लिए पंडाल में अलग से भोजन की व्यवस्था की गई थी। सभी ने भगवान का प्रसाद प्राप्त किया अंततः वे जैजैपुर तथा जांजगीर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विधायक रामकुमार यादव, चंद्रदेव राय, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अर्जुन तिवारी, अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बलौदा बाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, छाया सांसद रविशेखर भारद्वाज, प्रेमचंद जायसी तथा सुमित्रा घृतलहरे, श्रीमती पुष्पा पाटले ,राजकुमार साहू, रमाशंकर साहू, सुबोध शुक्ला, निरंजन लाल अग्रवाल, पूर्णेद्र तिवारी, निरंजन लाल अग्रवाल, कमलेश सिंह, द्वारिका देवांगन, हर प्रसाद साहू, मानस पांडे, छत्रसाल साहू, किशोर निराला, राइस किंग खुंटे, हर नारायण साहू, ज्योति किशन कश्यप, हेमंत दुबे, नारायण खंडेलिया, रामलाल यादव, तुलसीराम आदित्य, सुखराम दास जी महाराज, त्यागी जी महाराज, प्रमोद सिंह, गोपाल अग्रवाल, पुरेंद्र सोनी, सरोज सारथी, ज्ञानेश शर्मा, रामखेलावन तिवारी, जगदीश यादव, ईश्वर देवांगन, एलडी आदित्य, घासीराम चौहान, अजय देवगन, राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment