छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय राखी निर्माण एवं राखी के थाली सजावट प्रतियोगिता
2022 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका कैवर्त्य पिता विनय कैवर्त्य शिवरीनारायण को उनके निवास स्थान में सहारा व्यवस्था परिवार के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, एवं पुरुस्कार राशि प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की, इस मौके पर पर केंद्रीय समिति शिवरीनारायण की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मेनका कैवर्त्य शिवरीनारायण परिक्षेत्र सचिव विनय कैवर्त्य ,युवा समाज नगर अध्यक्ष मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट महिला सदस्य श्रीमती सरोज कैवर्त्य एवं छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के सदस्य तिलेश केंवट पूर्व प्रदेश प्रचार सचिव , नीलिमा कैवर्त्य महिला सचिव शिवरीनारायण उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment