रविवार दिनांक 4 सितंबर को रामसागर पारा निषाद भवन रायपुर में, छत्तीसगढ़ निषाद महिला समिति रायपुर, तीज मिलन उत्सव समारोह रखा गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती जानकी निषाद बागबाहरा छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रांतीय सचिव, अतिथि श्रीमती पिंगला निषाद श्रीमती मालती निषाद श्रीमती रमौतीन निषाद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम स्तुति श्री गुहा निषाद राज पूजन आरती के साथ किया गया।
समिति के सदस्यों द्वारा अतिथि स्वागत गान राज्यकीय गान गाते हुए कार्यक्रम को अविरल बढ़ाते हुए, महिला सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम मनमोहक नृत्य किया गया। डांस में गीता, सोनी ,आशा ,सुनीता, देवीका, भुनेश्वरी, प्रेमीन .... द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया।
तत्पश्चात गेम:-टोकरी में गेंद डालना , कुर्सी दौड़, चम्मच कंचे दौड़, गुब्बारा फुलाने ,फोडने, जनउला, सोलह श्रृंगार, तीज क्वीन प्रतियोगिता जैसे आधुनिक और पारंपरिक इंडोर गेमों को शामिल किया गया।
बास्केट में बाल डालने वाली प्रतियोगिता की विजेता श्रीमती भारती निषाद। कुर्सी दौड़ की विजेता_श्रीमती लक्ष्मी ग्वाल ,व भुनेश्वरी निषाद द्वितीय।
चम्मच कंचा दौड़ मैं विजेता श्रीमती लक्ष्मी ग्वाल,
गुब्बारे फुलाने और फोड़ने ,गेम की विजेता श्रीमती सुनीता व श्रीमती संतोषी निषाद।
तीज क्वीन में विजेता श्रीमती देवीका निषाद रही। तीज क्वीन का श्लेष , क्राउन पहनाकर बुके और खूबसूरत गिफ्ट देकर देविका को आज के कार्यक्रम की तीज क्वीन घोषित किया।
महासमुंद जिले से आए हुए श्रीमती मालती निषाद, श्रीमती पिंगला निषाद, श्रीमती रामौतीन निषाद को धर्मांतरण के खिलाफ साहसीक कार्य किए जाने पर प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप हैंड पर्स दिया गया।
दर्शक श्रोता बहनों को सिंदूर और मेहंदी भेंट स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम की संचालन श्रीमती शशि निषाद, श्रीमती चंद्रा निषाद, श्रीमती प्रेमलता निषाद ने किए।
इस कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा रैंप वॉक। जिसमें महिलाओं ने भरपूर जोश के साथ रैंप वॉक किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा की मातृ शक्तियां घर पति बच्चों में व्यस्त हो जाते हैं उन्हें अपनी खुशी का ध्यान ही नहीं रहता है इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी मातृ शक्तियों की बच्चा वाला मन छलक पड़ा। सभी ने छोटी बच्चियों की तरह मातृ शक्तियों ने भरपूर इंजॉय किया।
रंगारंग कार्यक्रम के साक्षी बहुत से दर्शक रहे है।
इस कार्यक्रम में श्रीमती शशि निषाद, चंद्रानिषाद ,लक्ष्मी ग्वाल, कुमारी निषाद ,पिंगला ,मालती, रामौतीन, जानकी ,सुनीता, देवीका, गीता ,आशा ,उत्तरा ,सोनी ,भुनेश्वरी, रूपा ,ज्योति ,संतोषी ,सावित्री, कमला, भारती,..... और बहुत सी बहनों ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
उपरोक्त सभी की जानकारी श्रीमती प्रेमलता निषाद ने दिया।
No comments:
Post a Comment