Sunday, September 18, 2022

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर

 धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर



नगर में अनेकों मूर्तिकार कलाकार प्रतिमा को दे रहे अंतिम फिनिशिंग




गौरतलब है कि पूरे भारत वर्ष  में दुर्गा पूजा नवरात्र के पावन पर्व   बड़े ही धूमधाम से भक्ति भाव पूर्वक मनाया जाता है  यह  नवरात्र पर्व 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है जिसे लेकर शिवरीनारायण नगर के  मंदिर देवालय, अनेकों जगह चौक चौराहा मोहल्ला रंगमंच में प्रतिमा स्थापना के पूर्व समिति के द्वारा व्यापक तैयारियां जोर शोर से की जा रही है वही नगर में बंगाल के मूर्तिकार शिवरीनारायण के मूर्तिकार मूर्ति बना रहे हैं 500 से भी अधिक संख्या में इस बार मार्केट में दुर्गा जी की प्रतिमा बनाई गई है वहीं इस बार सभी मूर्ति कारों को अच्छे मार्केट होने की उम्मीद गौरतलब है कि  बंगाल से आए मूर्तिकार  डॉ विश्वास , पवन पॉल, मनीमोहन पाल सहित शिवरीनारायण नगर के लखन कुंभकार मूर्ति बनाने के काम 20-25 सालों से कर रहे हैं वही इस बार दुर्गा उत्सव समिति में बढ़ोतरी  हुआ है 

नगर के बॉम्बे मार्केट, बाबा घाट रंगमंच,गौरा चौरा,रामायण चौक ,लंबा दुकान महावीर चौक,  पुल चौक ,सेठी नगर महिला समिति ,शीतबाबा , सहित अनेकों जगह लगभग 1 दर्जन  जगह में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे 9 दिन तक भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना चलेगी

मातारानी की सेवा जसगित गायन वादन भक्तिमय गीतो से पूरा नगर भक्तिमय रहेगा...



No comments:

Post a Comment