बाबाघाट शिवरीनारायण में विधिविधान से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया...
धर्म एवं अध्यात्म की नगरी धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में महानदी के पावन तट पर बाबाघाट रंगमंच में प्रति वर्ष की भांति विधि विधान से विघ्नहरता श्री गजानन स्वामी की
प्रतिमा विराजित किया गया रंग बिरंगी आकर्षक फूलो से रंगमंच दरबार की सजावट की गई है समिति सभी सदस्यो ने गणेश चतुर्थी की पावन पूजा में भाग लिया
सभी ने लंबोदर महराज से सुख शांति समृद्धि की कामना की गौरतलब है विगत 25 वर्ष से बाबाघाट में गणेश उत्सव की परंपरा चली आ रही है बड़े ही हर्ष उल्लास धूमधाम से गणेश उत्सव संपन्न होता है सुबह एवं रात्रि की पूजा 8 बजे रखी गई है
उक्त धार्मिक आयोजन गणेश उत्सव बाबाघाट सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment