Sunday, August 28, 2022

 निषाद समाज बिलासपुर बिलासा शिखर सम्मान में पहुंचे विधायक शैलेश पांडे

                     छत्तीसगढ़ निषाद(केवट) समाज का प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने बिलासा छात्रावास ,लिंगियाडीह मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे एवं विशिष्ट अतिथि मनीष श्रीवास्तव (प्रोफेसर ,अंग्रेजी विभाग गुरु घासीदास,केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर)एवं एम.आर निषाद (मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष)रहे,अध्यक्षता छत्तीसगढ़ निषाद समाज बिलासपुर परीक्षेत्र अध्यक्ष एवं समाज के अधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया,अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य गीत एवं पुजा करके किया गया, सभी अतिथियों का उच्च मंचासित किया ,दूर दराज से आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया,स्वागत की कड़ी सफल हो जाने के बाद प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया,जिसमें प्रतिभावान छात्र आ रहे हैं_कु.धनेश्वरी 92.16% महमंद, भागीरथी 91%कोनारगढ़,कुमारी दीप्ति 85.33% पोडी,कु.चंचल 80.66%हरदीकला,रीतेश कुमार 78.66%पैधार,मेघा 75.16%कर्रा कु.उर्वशी74.33कनेरी,कृष कुमार72.00%कनेरी,प्रियांशु 69.66%कनेरी ,वासुदेव निषाद 67.83% बिलासपुर,कुमारी दिव्या 64.66% कोनारगढ, सरोजनी 64.66% कोसा,कु.कविता 63.33% कोसा,निकिता 63.50% ढेका,आराधना 78.16%,विष्णु निषाद 83%,दीपेश निषाद 60%,प्रतिभावान छात्रों को शैलेश पांडे के द्वारा,सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में समाज के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिसमे- हरप्रसाद कैवर्त(अध्यक्ष)दीनदयाल (उपाध्याय)शिव कुमार कैवर्त (महामंत्री)शत्रुघ्न निषाद (सचिव)जनता कैवर्त (कोषाध्यक्ष)अमित राम कैवर्त ,(अंकेक्षक)राधेलाल कैवर्त , लीलाराम निषाद ,दीप कुमार,रामेश्वर निषाद,निखाद राम निषाद,छेदीलाल,चंदन,प्रहलाद,हीरालाल,सुखराम निषाद,संतोष निषाद,लक्ष्मी निषाद,महावीर निषाद,अमर सिंह,दिलचंद,चंदन,मनोज,आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही,छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला बिलासपुर के द्वारा शहर विधायक को प्रति पत्र दिया गया जिसमें दो मांग रही- पचरीघाट की माँ बिलासा चबुतरा सौंदर्यकरण एवं ,पचरी घाट में मां बिलासा म्यूजियम हेतु दिया गया ,जिसमें विधायक शैलेश पांडे ने शासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा करके जल्द से जल्द इस कार्य को निर्माण करने की बात कही,  छत्तीसगढ़ निषाद समाज बिलासपुर समाज के अधिकारियों के द्वारा शैलेश पांडे ,मनीष श्रीवास्तव को शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया *प्रतिभावान छात्र*_कु.आराधना -मुझे बहुत खुशी हुई है हमारे समाज में पहली बार ऐसे कार्य कर रहे हैं  ऐसे ही निषाद समाज में हर साल कार्य होना चाहिए जिससे समाज के विद्यार्थियों का मनोबल बना रहे और समाज निरंतर ऐसे ही प्रगति की ओर आगे बढता रहे




No comments:

Post a Comment