Sunday, August 28, 2022

दादी जी का भव्य मंगलपाठ ,मेहंदी उत्सव एवं भजन संध्या की आयोजन की गई

 शिवरीनारायण 

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी टेंपल सिटी में   अग्रवाल मारवाड़ी समाज द्वारा महानदी किनारे सत्संग भवन में भादी मावस महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न आयोजन किए गए दोपहर1 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करके दादी मां की तस्वीर श्री कृष्ण लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान करके भक्ति भाव के साथ भक्ति भजन नृत्य विविध आयोजन हुवा  जिसमे सभी महिलाएं नारी शक्ति  एकत्रित हुई और दादी जी की मंगल  पाठ महाआरती  की और वही श्रीमती संतोष अग्रवाल ने अपने संगीत मय भजन शुर  से  समा बांधा और सभी ने पूरे भक्ति भाव के साथ नृत्य का आनंद लिया  सैकड़ों नारी शक्तियों ने धार्मिक आयोजन का लाभ लिया वही अध्यक्ष महोदय ने कहा कि विगत 5/6  वर्षों से हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं जो कि हमारे पूरे अग्रवाल मारवाड़ी समाज के द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें दादी जी की मंगल पाठ की गई सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की 

धार्मिक आयोजन में 

दादी जी का भव्य मंगलपाठ ,मेहंदी उत्सव एवं भजन संध्या  की आयोजन की गई 

भादी मावस महोत्सव 

अखंड ज्योति,

अलौकिक श्रृंगार ,चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, सवामढ़ी,छप्पन भोग जैसे विविध आयोजन हुवा जिसमे मारवाड़  समाज की नारी शक्तियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

अध्यक्ष- शांति देवी शर्मा सचिव निधि मोदी कोषाध्यक्ष शिखा अग्रवाल उपाध्यक्ष निशा अग्रवाल उपसचिव सुमन अग्रवाल और सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मंगल पाठ में अपना सहयोग प्रदान किया



No comments:

Post a Comment