Friday, August 26, 2022

जय गुरुदेव नाम प्रभु का आयोजन सत्संग भवन शिवरीनारायण में संपन्न हुवा

 जय गुरुदेव नाम प्रभु का आयोजन सत्संग भवन शिवरीनारायण में संपन्न हुवा


अध्यात्मिक एवं नामदान सत्संग का धार्मिक आयोजन

शिवरीनारायण नगर के महानदी तट पर स्थित  सत्संग भवन में जय गुरुदेव नाम प्रभु का अध्यात्मिक धार्मिक आयोजन हुआ जिसमें हजारों अनुयायियों ने भाग लिया जहां  संत उमाकांत जी महाराज उज्जैन एमपी  के द्वारा अध्यात्मिक प्रवचन आशीर्वचन देते हुए कहा  कि प्रत्येक इंसान में एक ही  परमात्मा की वास  है अतः किसी के दिल नहीं दुखाना चाहिए सबकी मदद के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हुए सत्कर्म की कार्य करती रहनी चाहिए.. सभी इंसानों को शाकाहार रहनी चाहिए सभी मांस मछली शराब  से दूर रहते हुए शाकाहार  जीवन जीते जीवन को सफल बनानी चाहिए भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति करनी चाहिए यह मानव जीवन अनमोल है सभी दिन हीन  की सेवा करना चाहिए 

अपने आशीर्वचन उद्बोधन दिया 1 दिवसीय आध्यात्मिक ,सत्संग  आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश राज्य के अनेक अनुयाईयो ने हजारों की संख्या में  भाग लिया...सबको भोजन प्रसाद वितरण किया गया





No comments:

Post a Comment