Tuesday, June 21, 2022

 सिटी शिवरीनारायण मेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में आज  सैकड़ों लोगों ने योग करके मनाया योग दिवस 



गौरतलब है की  आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है आज इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में महानदी की पावन तट पर चौपाटी सत्संग भवन में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया 



जिसमें प्रशिक्षित योग आचार्य के द्वारा अनेकों प्रकार के योग शिक्षा से अवगत कराया अनेक प्रकार की योग आसन जिसे सभी ने बखूबी योग प्राणायाम किया सभी ने योग का खूब आनंद लिया जिसमें  नगर पंचायत शिवरीनारायण टीम तहसील की टीम  मुख्य रूप से पामगढ़ एसडीएम बि एस मरकाम जी उपस्थित रहे ,साथ ही वरिष्ट नागरिक जन , छोटे बच्चे महिलाएं पुरुष सभी  उपस्थित रहे

एसडीएम बीएस मरकाम ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है तंदुरुस्त रहता है

वही अंजनी मनोज तिवारी ने  कहा कि योग का सामूहिक आयोजन नगर को गौरवान्वित करता है 

सीएमओ  सुश्री संध्या वर्मा ने कहा की  स्वस्थ्य मन  और तन के लिए योग जरूरी है



वही तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल  प्राचार्य वि जे नागेश ने सबका आभार प्रकट करते हुए बताया  कि योग नियमित रूप से आप सभी हर एक दिन के शेड्यूल में शामिल करें ताकि योग से हम सब निरोग रह सके जिनसे मानसिक विकास होता रहे

योग बनाया बहुत जरूरी है

वही इंटरनेशनल खिलाड़ी सरोज सारथी ने कहा कि भारत की भारत की पुरातन संस्कृति का हिस्सा योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और शरीर व मन की जटिलताओं और व्याधाओ को दूर कर स्वस्थ्य जीवन जिए

No comments:

Post a Comment