गौरव केशरवानी के नेतृत्व में बृजमोहन अग्रवाल का हुआ भव्य स्वागत ।
शिवरीनारायण - भाजपा के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वर्तमान रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल सारंगगढ़ जिला के ग्राम सरसींवा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सड़क मार्ग से भटगांव ,गिधौरी होते हुए बिलासपुर के लिए रवाना हुए इसी दौरान शिवरीनारायण प्रवास पर थाना चौक के पास भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने बैंण्ड बाजे के साथ आतिशबाजी एवं फूलमालाओं के साथ बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया और बृजमोहन भैय्या जिंदाबाद के जोरशोर से नारे लगाए । बृजमोहन अग्रवाल के साथ पूर्व सांसद कमला पाटले , चंद्रकांत तिवारी भी उपस्थित थे जिनका सभी भा. ज. पा. कार्यकर्ओं ने भारी उत्साह के साथ स्वागात किया । स्वागत के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल जी अपने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गौरव केशरवानी के निवास स्थान पर भी पहुंचे जहां पर गौरव केशरवानी ने सहपरिवार अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर राघवेन्द्र केशरवानी , चन्द्रिका कर्ष , खगेश्वर कश्यप , बृजेश , शशी , ईश्वरी केशरवानी , योगेश केशरवानी , पारस केशरवानी , शशांक केशरवानी , अक्षत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment