कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन का प्रथम नगर आगमन आज टेंपल सिटी शिवरीनारायण में
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद आज जांजगीर-चांपा जिले के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में शाम 7 बजे आयेंगे
समाज प्रमुखों से मिलकर सामाजिक चर्चाएं करेंगे
कुंवर सिंह निषाद प्रोटोकॉल अनुसार बिलासपुर से कोरबा प्रस्थान के दौरान शिवरीनारायण में थोड़ी समय के लिए रुकेंगे और नगर के समाज प्रमुखों पदाधिकारी से मिलकर सामाजिक चर्चाएं करेंगे..आगमन तैयारी को लेकर शिवरीनारायण युवा समाज महिला समाज लगी हुई है...उक्त जानकारी युवा समाज के नगर अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल केवट ने दी...
विशेष रूप से समाज प्रमुख डॉक्टर मनहरण केवट केंद्रीय संरक्षक, नारायण केवट महासचिव केंद्रीय समिति ,उग्रेश्वर गोपाल केवट पत्रकार ,अजय केवट पत्रकार,बंशीलाल केवट पत्रकार,श्रीमती चंद्रानी केवट नगर अध्यक्ष, श्रीमती मेनका केवट उपाध्यक्ष केंद्रीय समिति, विकाश केवट कार्यालय सचिव,जेठूराम केवट,सहित अनेक लोग उपस्थित रहेंगे...
No comments:
Post a Comment