Wednesday, May 4, 2022

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्राजोरदार आतिशबाजी के साथ हुई महाआरतीजय श्री परशुराम के जयकारों से गूंजा नगर




शिवरीनारायण। नगर में ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। युवा ब्राम्हण परिवार के प्रतीक शुक्ला ने बताया मंगलवार को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शाम 5 बजे भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर से पूजन अर्चन कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मध्यनगरी चौक, नटराज चौक, बॉम्बे मार्केट, मेन रोड, केरा चौक, रपटा रोड, थाना रोड, बड़े मंदिर रोड होते हुए भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान परशुराम के तैलचित्र को सुसज्जित बघ्घी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह जोरदार आतिशबाजी की गई। इस वर्ष शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज की महिलाएं भी शामील हुई। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम जय जय श्री राम, जय श्री परशुराम जय जय श्री परशुराम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा के पश्चात भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित थे। सत्संग भवन में होगा उपनयन जनेऊ संस्कार

इस वर्ष भगवान परशुराम जनमोत्स्व के बाद उपनयन संस्कार का कार्यक्रम भी होगा। 6 मई को मेला ग्राउंड चौपाटी के पास सत्संग भवन में 36 बटुकों का उपनयन संस्कार होगा। 5 मई को देवपूजन व चूलमाटी कार्यक्रम होगा। 6 मई की सुबह हरिद्रालेपन के बाद 36 ब्राम्हण बटुकों का उपनयन जनेऊ संस्कार होगा। उपनयन संस्कार के बाद शाम को सत्संग भवन से गाजे बाजे के साथ भगवान शिवरीनारायण मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। महिला ब्राम्हण समाज व युवा ब्राम्हण समाज के सदस्यों ने समस्त ब्राम्हण समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। 



No comments:

Post a Comment