Wednesday, May 4, 2022

शिवरीनारायण नगर के तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में हुआ जवाहर  नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन  परीक्षा का आयोजन


शिवरीनारायण में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल को जवाहर   नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का  सेंटर बनाया गया था जो की शिवरीनारायण में पहली बार नवोदय परीक्षा का आयोजन किया किया गया जिसमे कुल 301 बच्चे में 152 उपस्थित थे 149 अनुपस्थित थे परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुवा 

सभी बच्चो के  पालक परिजन  परिवार के  सदस्य स्कूल के व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए सभी ने खुशियां जाहिर की 

सुंदर व्यवस्था को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा द्वारा विशेष तैयारी की गई थी 

भिषण गर्मी को देखते हुए 

शीतल पेयजल कूलर टेंट छावनी की  व्यवस्था की गई थी




No comments:

Post a Comment