मुख्यमंत्री जी को तुस्मा के विकास के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया वैष्णव ने ग्रामवासी आपके आगमन की प्रतीक्षा करने लगे हैं, आपको समय निकाल कर आना होगा
छत्तीसगढ़ राज्य के माटी के सपूत यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ के सानिध्य में मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने आयोग के सदस्यों के साथ भेंट मुलाकात की। आयोग की चर्चा पूर्ण होने के पश्चात श्री वैष्णव ने अपने गांव तुस्मा के विकास से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के द्वारा यह पूछने पर कि इन आवेदन पत्रों में क्या है? श्री वैष्णव ने बताया कि -आपने सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ को जिला बनाया है, इसलिए ग्राम तुस्मा और पहन्दा के बीच महानदी में स्टॉप डेम सहित पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें, इससे लोगों के आवागमन में 15-20 किलोमीटर की दूरी कम होगी, इससे समय का बचत और आवागमन में सुविधा भी होगी! दूसरा उन्होंने गांव के नवयुवकों के खेलकूद के लिए स्टेडियम निर्माण की मांग शिवरीनारायण केरा -रोड से लगे हुए छापर के पास निर्मित करने का आवेदन प्रस्तुत किया, गांव में स्थित प्राचीन कालीन शिवालय जिसे लोग जोतगिर बाबा के नाम से जानते हैं इसके जीर्णोद्धार की मांग पत्र प्रस्तुत की इसके अतिरिक्त जोतगिर पारा से लेकर मंडली चौक तक तथा मंडली पारा से डोंगिया तालाब तक सीसी रोड निर्माण की मांग पत्र भी उन्होंने प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य के पूर्ण करने का आश्वासन दिया। साथ ही श्री वैष्णव ने उन्हें अवगत कराया कि आपने तुस्मा जलाशय परियोजना को बजट में स्वीकृति प्रदान किया है, ग्रामवासी आपके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आपके आगमन की तैयारी में हम सभी लगे हुए हैं। इस पर मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न हुए और कहा कि निश्चित आऊंगा। श्री वैष्णव ने प्रेस से कहा कि ग्राम तुस्मा श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर का गांव है। राजेश्री महन्त जी महाराज के आशीर्वाद से इस गांव का विकास हुआ है, महाराज जी के सार्वजनिक जीवन में आने के पूर्व पूरा पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र था। तब सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि तुस्मा से शिवरीनारायण आने में लोगों को लगभग 40 -45 मिनट का समय लग जाता था! विधायक बनने के पश्चात महाराज जी ने सड़क, शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य किया। वर्तमान में भी उनके आशीर्वाद से गांव का विकास निरंतर आगे बढ़ रहा है।
No comments:
Post a Comment