माता शबरी के राम नृत्य नाटिका का मंचन,राम मय हुई माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण,
जांजगीर-चाम्पा ,09 अप्रैल, 2022/ शिवरीनारायण धाम को माता शबरी का धाम भी कहा जाता है , वनवास के दौरान भगवान श्री राम की भेंट माता शबरी से शिवरीनारायण में होती है , जहाँ माता शबरी ने वात्सल्य वश उन्हें मीठे बेर चख चख कर खिलाये थे । इस पूरे कथानक को आज इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के पूर्व छात्र- छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से जीवंत किया गया ।शबरी के राम नृत्य नाटिका के माध्यम से मंत्रमुग्ध एवं भक्तिमय कर देने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव,जन एवं पंचायत प्रतिनिधियों,नगर वासियों ने बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment