भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा..
शिवरीनारायण। नगर के ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महिला ब्राम्हण समाज व युवा ब्राम्हण समाज की संयुक्त बैठक में कार्यक्रम की रूपरेख तैयार कर ली गई है। युवा ब्राम्हण परिवार के प्रतीक शुक्ला ने बताया 3 मई को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शाम 5 बजे भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर से पूजन अर्चन कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मध्यनगरी चौक, नटराज चौक, बॉम्बे मार्केट, मेन रोड, केरा चौक, थाना रोड, बड़े मंदिर रोड होते हुए मंदिर परिसर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में भगवान परशुराम के तैलचित्र को सुसज्जित बघ्घी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान जोरदार आतिशबाजी की जाएगी। शोभायात्रा के बाद भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
36 बटुकों का होगा उपनयन जनेऊ संस्कार..
इस वर्ष भगवान परशुराम जनमोत्स्व के बाद उपनयन संस्कार का कार्यक्रम भी होगा। 6 मई को मेला ग्राउंड चौपाटी के पास सत्संग भवन में 36 बटुकों का उपनयन संस्कार होगा। 5 मई को देवपूजन व चूलमाटी कार्यक्रम होगा। 6 मई की सुबह हरिद्रालेपन के बाद 36 ब्राम्हण बटुकों का उपनयन जनेऊ संस्कार होगा। उपनयन संस्कार के बाद शाम को सत्संग भवन से गाजे बाजे के साथ भगवान शिवरीनारायण मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। महिला ब्राम्हण समाज व युवा ब्राम्हण समाज के सदस्यों ने समस्त ब्राम्हण समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment