Saturday, April 2, 2022

 माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का हृदय की गहराई से आभारी हूं -वैष्णव*


*श्री भूपेश बघेल के जैसा मुख्यमंत्री भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य में होना चाहिए*


*तुस्मा वासियों का वर्षों का सपना होगा पूरा। लोग इसकी बड़ी बेसब्री के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं।*


*राजेश्री महन्त जी महाराज के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा है यह कार्य*



छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं को भली भांति समझते हैं वे यहां की जनता के कल्याण के लिए हर स्तर पर कार्य करने के लिए निरंतर तत्पर हैं। उनके प्रति हृदय की गहराई से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी जिला जांजगीर चांपा के पूर्व प्रवक्ता निर्मल दास वैष्णव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अभिव्यक्त की। श्री वैष्णव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के मसीहा हैं, इस राज्य के समस्त कर्मचारी,अधिकारी, व्यवसाई वर्ग एवं आम जनता सभी के प्रति उनकी उदारता एवं कार्यशैली प्रशंसनीय है। उन्होंने उनके हित संवर्धन का हर कार्य बड़े शीघ्रता पूर्वक लगन के साथ पूर्ण किया है। उनके जैसा मुख्यमंत्री भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य में होना चाहिए। श्री वैष्णव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने तुस्मा निवासियों के वर्षों की लंबित मांग को पूर्ण किया है। उन्होंने तुस्मा जलाशय परियोजना को बजट में पारित करके न केवल तुस्मा वासियों के लिए अपितु इस क्षेत्र के निवासियों के लिए उपकार का कार्य किया है। उनके प्रति जितनी भी कृतज्ञता ज्ञापित करें वह कम ही है। श्री वैष्णव ने कहा कि इस कार्य को स्वीकृति प्रदान कराने के लिए वर्षों से तुस्मा वासी प्रयासरत थे, किंतु विगत 15 वर्षों में जो सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में थी उसने कभी भी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पूर्वक पूर्ण नहीं किया! नहीं तो यह कार्य आज से वर्षों पूर्व ही पूर्ण हो गया होता। जिस कार्य को उन्होंने इतने वर्षों तक नहीं किया उसी कार्य को श्री बघेल जी ने केवल अपने 3 वर्ष के शासनकाल में बजट में स्वीकृति प्रदान करके आम जनता को उपकृत किया है। श्री वैष्णव ने कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाने में पूज्य गुरुदेव राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग का आशीर्वाद हर पल तुस्मा वासियों के साथ रहा है। इस परियोजना के प्रति तुस्मा वासियों का लगाव इतना अधिक रहा है कि माघी पूर्णिमा के दिन कुछ नवयुवक लोट मारते हुए भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए आए थे तब भी उन्होंने भेंट मुलाकात के दौरान महाराज जी से इस परियोजना को पूर्ण करने का निवेदन किया था। इसलिए समस्त ग्रामवासी उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के निज सहायक श्री के के चंद्रवंशी साहब के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित की जिन्होंने इसे प्राथमिकता पूर्वक आगे बढ़ाने में अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया। उल्लेखनीय है कि श्री वैष्णव जी कुछ सप्ताह पहले ही माननीय अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के साथ मुख्यमंत्री निवास में जाकर मुख्यमंत्री जी से सौजन्य भेंट मुलाकात किए थे। तभी उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन प्रदान कर दिया था।



No comments:

Post a Comment