शशांक पारीक ने 92 किलोमीटर पैदल चलकर चढ़ाया श्री श्याम बाबा को निशान(ध्वज)
शिवरीनारायण। टेंपल सिटी शिवरीनारायण के 21 वर्षीय युवक (श्याम प्रेमी- शशांक पारिक) ने शिवरीनारायण से लगभग 92 किलोमीटर पैदल यात्रा का सफर किया. और टेम्पल शिटी शिवरीनारायण से निशान (ध्वजा) लेकर युवक ने सरायपाली से 7 किलोमीटर दूर अरजुंडा धाम के श्याम मंदिर में चढ़ाया।
शशांक पारीक ने बताया कि बुधवार को रात्रि 10:00 बजे सबसे पहले नगर के श्री हनुमान मंदिर, नर नारायण बड़े मंदिर गया वहां पूजा अर्चना कर यात्रा को प्रारंभ किया और बाबा श्याम, पितर देवता ,सालासर बालाजी महाराज और माताजी ,पिताजी के आशीर्वाद से शिवरीनारायण से अरजुंडा धाम 92 किलोमीटर की दूरी 40 घंटे में तय कर पैदल यात्रा कर बाबा को निशान अर्पित किया. शशांक ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा परिवार और सभी के ऊपर बनी रहे यह निशान बाबा को मैं अर्पित कर रहा वह नगर पंचायत के रहवासी गोपी किशन पारीक के पौत्र और मनोज पारीक, श्रीमती मंजू पारीक के पुत्र हैं. शशांक पारीक जो पदयात्रा कर खाटू श्याम बाबा को ध्वजा अर्पित किया हैं. उसके सरायपाली पहुंचते ही श्याम भक्तों ने भव्य स्वागत किया।छत्तीसगढ़ का प्रथम 21 वर्षीय युवक है श्याम प्रेमी शशांक पारीक जिन्होंने 92 किलोमीटर तक बिना जूता,चप्पल पहने खाली पैर खाटू श्याम बाबा का निशान शिवरीनारायण से ले जाकर अरजुंडा धाम में बाबा को अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment